राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 को सफल प्रभावित बनाने के लिए की गई बैठक

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 02-11-2021 IST
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 को सफल प्रभावित बनाने के लिए की गई बैठक

 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 को सफल प्रभावित बनाने के लिए की गई बैठक 

हापुड़। कलेक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह व अपर जिला अधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 1 जनवरी 2016 से जारी अंत्योदय योजना वह पात्र गृहस्ती योजना की बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि जनपद हापुड का लक्ष्य 75% के सापेक्ष पूर्ण किया जा चुका है। जनपद हापुड़ में अंत्योदय योजना में कुल 8805 राशन कार्ड व 31969 लाभार्थी हैं तथा पात्र गृहस्थी योजना में 213623 राशन कार्ड व 965342 लाभार्थी है। उन्होंने बताया कि कि जनपद हापुड़ में 76  नगरीय व 323 ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 399 कोटेदार हैं राशन की दुकानों पर E- पॉस मशीनों से आधार सीडिंग के उपरांत पर्यवेक्षक /नोडल अधिकारी की उपस्थिति में खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा है शासन के आदेशानुसार प्रत्येक राशन कार्ड पर आधार कार्ड की सीडिंग कराई जा रहे हैं 99.95 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है कोटेदारों  द्वारा मिड डे मील योजना का खाद्यान्न गोदाम से उठाकर सभी ग्राम प्रधानों को दिया जाता है मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया कि वह समस्त प्रधानाध्यापकों को मिड डे मील योजना खाद्यान्न कोटेदारों को आदेश  दे कि उनके द्वारा प्रधानाध्यापकों को भी खाद्यान्न की जानकारी दी जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि वे आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा लाभार्थियों को टोकन प्रदान कराएं जिसमें लाभार्थी का नाम अभिभावक का नाम वितरण की मात्रा तारीख एवं समय का उल्लेख रहेगा और आंगनवाडी कार्यकत्री अपने सामने उस राशन को वितरित करवाएंगे और पंजिका में अंकित कराते हुए सभी अभिलेख अपने पास सुरक्षित रखेगी आंगनबाड़ियों द्वारा राशन वितरण की तिथि और समय की सूचना स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को देंगी जिससे राशन वितरण के समय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी आमंत्रित किया जाए। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी ए आर ओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Recommended

Follow Us