जवाहर गंज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 02-11-2021 IST
जवाहर गंज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई

 जवाहर गंज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई

हापुड़। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वाधान में जवाहर गंज में रविवार को शंकर मेडिकल पर राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर इंस्पेक्टर रघुराज सिंह डॉ विपिन मोरल कुलदीप अदा ना एवं  यूपीएससी में चयनित सुबोध प्रधान एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों ने सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की मुख्य अतिथि रेखा नागर ने कहा के अगर हम सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की उचित भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी महिलाएं  एक कुशल ग्रहणी होने के साथ-साथ एक कुशल प्रशासक भी होती हैं विशिष्ट अतिथि डॉ विपिन मोरल ने कहा कि सरदार पटेल ने अखंड भारत के निर्माता के साथ-साथ एक त्याग की प्रतिमूर्ति है उनके त्याग बलिदान एवं कुशल प्रशासनिक क्षमता का ही कारण कि भारत एक अखंड राष्ट्र बना राष्ट्र के निर्माण में युवा पीढ़ी की अहम भूमिका है युवा पीढ़ी को अपनी दिशा और दशा तय करनी होगी कुलदीप  ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को दिशा व दशा देने का कार्य उनके माता-पिता का होता है माता-पिता को अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए तथा अपनी आगे आने वाली पीढ़ी को उचित मार्गदर्शन करना राष्ट्र के निर्माण में उनकी भूमिका से अवगत कराना चाहिए और सुबोध प्रधान ने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल ने हमेशा परिवार से ऊपर अपने कर्तव्य को प्राथमिकता दी देश का उचित विकास तभी होगा जब किसानों के बेटे उच्च पद आसीन होंगे युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करके सतत प्रयासों के माध्यम से सफलता प्राप्त की जा सकती है कार्यक्रम की अध्यक्षता जयकरण बंसल और संचालन रविंद्र गुर्जर ने किया जिला अध्यक्ष प्रमोद जिंदल ने जनपद हापुड़ में महासभा के द्वारा चारों ब्लॉकों के एक गांव में लाइब्रेरी स्थापना की घोषणा की कार्यक्रम में राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाली अंशिका खुशी एवं जिला पंचायत सदस्य पूजा बंसल का प्रतीक चिन्ह देकर के अभिनंदन किया गया इस अवसर पर रवि भाटी बबली गुर्जर बलेश प्रधान ओमवीर नागर मिथुन कसाना सुमित मावी संजय चंदेल सरजीत आजाद गुर्जर अरविंद तवर अरविंद नागर संजय बंसल अमित बैसला योगेश अधाना हैप्पी गुर्जर जयकरण भाटी देवेंद्र गुर्जर अलका नागर  उषा नागर कुणाल,जयबिन्दर गुर्जर, अमित बैसला, आदि उपस्थित रहे।

 

Recommended

Follow Us