महँगी टिकट दर के चलते बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हुई सूर्यवंशी, वरना हाल बेहाल था

मनोरंजन, NewsAbhiAbhiUpdated 07-11-2021 IST
महँगी टिकट दर के चलते बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हुई सूर्यवंशी, वरना हाल बेहाल था

महँगी टिकट दर के चलते बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हुई सूर्यवंशी, वरना हाल बेहाल था

 दीपावली के मौके पर 5 नवम्बर को प्रदर्शित हुई रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो दिनों में लगभग 50 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। नामचीन सितारों से भरी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में वो उत्साह नजर नहीं आ रहा था, जिसकी उम्मीद की जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी ने जो कामयाबी हासिल की है उसमें सिनेमाघरों में आए दर्शकों की संख्या से ज्यादा महँगी टिकट दर का हाथ रहा है। राजस्थान से सूर्यवंशी ने पहले दिन लगभग 1 करोड़ 80 लाख का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इस राशि को देखकर कहा जा सकता है कि कमोबेश हर सिनेमाघर के बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगा होगा। लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है। सिनेमाघर 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल चुके हैं लेकिन उसमें उपस्थित दर्शकों की संख्या 20 से 25 प्रतिशत के बीच है। सफलता में सबसे बड़ा हाथ टिकट दरों का है। मल्टीप्लेक्स में टिकट दर न्यूनतम 350 रुपये और अधिकतम 600 रुपये रखी गई है। ऐसे में दर्शक यहाँ से पलटकर एकल सिनेमाघरों की ओर गए हैं।

 

Recommended

Follow Us