अम्बाला रोड स्थित एक सभागार में जिलाध्यक्ष शीतल टंडन प्रान्तीय पदाधिकारियों का आभार जताते।

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 11-11-2021 IST
अम्बाला रोड स्थित एक सभागार में जिलाध्यक्ष शीतल टंडन प्रान्तीय पदाधिकारियों का आभार जताते।

अम्बाला रोड स्थित एक सभागार में जिलाध्यक्ष शीतल टंडन प्रान्तीय पदाधिकारियों का आभार जताते।

जिला व्यापार मण्डल के नये पदाधिकारियों की घोषणा
शीतल टण्डन जिलाध्यक्ष, रमेश अरोड़ा जिला महामंत्री, राजीव अग्रवाल बने जिलाकोषाध्यक्ष
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा द्वारा सहारनपुर जनपद की जिला इकाईके नए सत्र 2021-24 के लिए शीतल टण्डन को जिलाध्यक्ष, रमेश अरोडा जिलामहामंत्री, राजीव अग्रवाल को जिला कोषाध्यक्ष नामित किया है, साथ ही पवनगोयल व राकेश गाबा(बेहट) को प्रांतीय संगठन मंत्री मनोनीत किया गया है।
स्थानीय अम्बाला रोड स्थित एक सभागार में जिला व्यापारमण्डल द्वारा आयोजित बैठक में घोषणा की गयी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनोंव्यापार मण्डल के वृन्दावन में हुए प्रांतीय अधिवेशन में दीपक राज सिंघल(देवबंद),को प्रांतीय उपाध्यक्ष, रमेश डावर को प्रांतीय मंत्री निर्वाचितघोषित किया गया था।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन व जिलामहामंत्री रमेश अरोड़ा ने संयुक्त रूप से कहा कि व्यापारी एकता एवंव्यापारी हितों की रक्षा के लिए व्यापार मण्डल सबसे उपयोगी संगठन है।पं.श्याम बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में पिछले चार दशक से भी अधिक समय सेव्यापारियों के हितों की रक्षा व नेतृत्व विकास के लिए कार्यरत हैं। श्रीटण्डन ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों की अनदेखी केकारण व्यापारी वर्ग पिछले दो वर्ष से अधिक समय से जहां कोविड-19 की मारको झेल रहा है, वही जीएसटी, मण्डी समिति, खाद्य विभाग, बिजली व अन्यविभागों की समस्याओं से आम व्यापारी त्रस्त है, ऐसे में सभी व्यापारियोंको संगठित होकर व्यापार मण्डल को मजबूत बनाना होगा, तभी संघर्ष करके आनेवाली समस्याओं का निदान हो सकेगा। श्री टण्डन द्वारा जिला इकाई को सुचारूरूप से चलाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणाकी गयी, जिसके अंतर्गत मेजर एस.के.सूरी संरक्षक एवं वरिष्ठ सलाहकार, अनिलगर्ग व गुलशन नागपाल को संरक्षक के पद के साथ-साथ संदीप सिंघल को जिलाप्रभारी, कर्नल संजय मिडढा को जिला संयोजक व बलदेव राज खुंगर को वरिष्ठउपाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गयी। बैठक में सभी व्यापारियों द्वारानिष्ठापूर्वक कार्य करने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर अभिषेक भाटिया, सतीश ठकराल, संजीव सचदेवा, द्वारकानाथ बजाज, गुलशनभण्डारी, गुलशन धींगडा, अभिनव अरोड़ा, कृष्णलाल गाबा, अशोक मलिक, संजयमित्तल, अंकित टण्डन, एस.के.आहूजा, सुनील मखीजा, विजय भाटिया, संजयअरोड़ा, देवेन्द्र नारंग, शिवम सेठी आदि बड़ी संख्या में व्यापारीप्रतिनिधि मौजूद रहे।
 

Recommended

Follow Us