रामपुर बुजुर्ग छठघाट पर भारी दुर्व्यवस्था

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 12-11-2021 IST
रामपुर बुजुर्ग छठघाट पर भारी दुर्व्यवस्था

 रामपुर बुजुर्ग छठघाट पर भारी दुर्व्यवस्था

 

रामपुर,बुजुर्ग देवरिया

 

 

जनपद के पूर्वी सीमा पर बिहार बार्डर से सटे भाटपार रानी तहसील के बनकटा विकास खंड का एक मुख्य गांव व बाजार रामपुर बुजुर्ग अवस्थित है। यहां रामपुर बुजुर्ग से प्रतापपुर चीनी मिल के तरफ़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर सरकारी जमीन पर छठपर्व का त्योहार विगत तीस वर्षों से मनाया जा रहा है जो काफ़ी समय से उपेक्षित है। यहां के छठघाट की स्थिति काफी दयनीय है क्योंकि जिम्मेदारों एवं हुक्मरानों तथा विकास अधिकारियों द्वारा इसपर कभी भी ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसके चलते यहां पर महिलाएं बाल्टी, टब व गमलों में सड़क के किनारे पानी भर कर सांध्यकालीन एवं प्रातः कालीन सूर्य अर्घ्य देने को विवश देखी गई। प्रातः कालीन छठ घाटों का भ्रमण करते हुए भ्रमणशील उपजिलाधिकारी भाटपार रानी सुधीर सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पंचम लाल उक्त मार्ग के इस घाट का अवलोकन किये तथा ग्रामीणों से इस दुर्व्यवस्था पर चर्चा हुई। इनका परामर्श मिला कि पर्व के दो दिन पूर्व सूचना दिया जाना चाहिए तत्पश्चात ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के जिम्मेदार विकास अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक निर्देश देने के लिए अपने डायरी पर नोट किये।

 

    अवगत हो कि इसी मार्ग से रविवार सात नवम्बर को श्री बब्बन सिंह शिक्षा संस्थान के वार्षिकोत्सव समारोह में उ.प्र. के कृषि मंत्री सुर्य प्रताप शाही, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरिश चन्द्र तिवारी के साथ वर्तमान सरकार के सभी दिग्गज जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को गुजरते हुए देखा गया तथा बाजार में स्वागत भी किया गया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मार्ग से यात्रा कर चुके हैं। विगत बारह अक्टूबर को पूरे-पूरे लाव लश्कर के साथ इस घाट के बगल में सरकारी विद्यालय पर ग्राम समाधान दिवस का आयोजन भी किया गया था जिसमें स्थानीय मुद्दों पर ध्यान भी नहीं दिया गया। यहां से सभी राजनीतिक दलों के नेताओं, शासन-प्रशासन के जिम्मेदार लोगों, विकास अधिकारियों, सुरक्षा अधिकारी आदि का आना-जाना लगा रहता है किन्तु अफ़सोस इस बात का है कि किसी का ध्यान इधर नहीं है।

 

Recommended

Follow Us