कानपुर में कारोबारी के घर में शार्ट सर्किट से लगी आग, गृहस्थी और फर्नीचर जलकर राख

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 12-11-2021 IST
कानपुर में कारोबारी के घर में शार्ट सर्किट से लगी आग, गृहस्थी और फर्नीचर जलकर राख

 कानपुर में कारोबारी के घर में शार्ट सर्किट से लगी आग, गृहस्थी और फर्नीचर जलकर राख

कानपुर। जूही थाना क्षेत्र के बिनोवा नगर में डिस्पोजल बर्तन बनाने के कारोबारी के तीन मंजिला भवन में सबमर्सिबल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटों से बिल्डिंग में संचालित क्लीनिक का फर्नीचर, मकान स्वामी की गृहस्थी और उसके ऊपर किराए पर संचालित क्रेडिट कार्ड दफ्तर नुकसान हुआ। दमकल की तीन गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बिनोवा नगर निवासी दुर्गेश तिवारी डिस्पोजल बर्तन बनाने का कारखाना चलाते हैं। दुर्गेश के मुताबिक मकान का बेसमेंट खाली पड़ा है, जिसमें कबाड़ रखा जाता है। ग्राउंड फ्लोर में डा.दीपा जैन क्लीनिक चलाती हैं। पहली मंजिल पर उनका परिवार रहता है। जबकि दूसरी मंजिल में एसबीआइ का क्रेडिट कार्ड का दफ्तर है। शुक्रवार की सुबह करीब 7.30 बजे बेसमेंट में लगा सबमर्सिबल पंप चलाया था। इस बीच सबमर्सिबल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जलते हुए तार से बेसमेंट, क्लीनिक और उनके घर को भी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देखकर वह लोग शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे। आसपास के लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर मीरपुर फायर स्टेशन से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से क्लीनिक का फर्नीचर, दुर्गेश की गृहस्थी पूरी तरह से जल गई। क्रेडिट कार्ड का दफ्तर न खुलने से नुकसान की जानकारी नहीं हो पाई है।
 
 

Recommended

Follow Us