गुलमोहर अपार्टमेंट कांड: कानपुर अपर पुलिस आयुक्त ने किया घटनास्थल और डेयरी का मुआयना, नौ कर्मचारियों से पूछताछ

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 12-11-2021 IST
गुलमोहर अपार्टमेंट कांड: कानपुर अपर पुलिस आयुक्त ने किया घटनास्थल और डेयरी का मुआयना, नौ कर्मचारियों से पूछताछ
गुलमोहर अपार्टमेंट कांड: कानपुर अपर पुलिस आयुक्त ने किया घटनास्थल और डेयरी का मुआयना, नौ कर्मचारियों से पूछताछ
कानपुर। गुलमोहर अपार्टमेंट कांड के आरोपित के खिलाफ पुलिस साक्ष्यों को मजबूत कर लेना चाहती है। और अधिक साक्ष्यों की तलाश में गुरुवार को अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने पहले घटनास्थल का दौरा किया और बाद में वह आरोपित डेयरी मालिक के प्रतिष्ठान भी गए और वहां पर कर्मचारियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कराए।
 
22 सितंबर को कल्याणपुर स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट की दसवी मंजिल से फेंककर एक युवती की हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि मृतका माडल डेयरी के मालिक डाक्टर एसके वैश्य के बेटे प्रतीक वैश्य के कार्यालय में काम करती थी। प्रतीक ने तीन दिन पहले ही उसे नौकरी पर रखा था और काम सिखाने के बहाने युवती को अपने घर लाया था। एसके वैश्य परिवार सहित अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल पर रहते हैं, जबकि प्रतीक वैश्य पत्नी से तलाक के बाद 10वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में अकेले रहता था। पुलिस जांच में सामने आया था प्रतीक ने शराब के नशे में युवती के दुष्कर्म किया था और जब उसने पुलिस में शिकायत की धमकी दी तो उसे दसवीं मंजिल से फेंक दिया। प्रतीक इस समय जेल में है।
 
गुरुवार को अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी पहले गुलमोहर अपार्टमेंट गए और मौका मुआयना किया। बिङ्क्षल्डग में रहने वालों से घटना के बारे में पूछताछ की। इसके बाद वह प्रतीक की नारामऊ स्थित डेयरी पहुंचे। वहां पर उन्होंने मौजूद नौ कर्मचारियों से बारी-बारी अकेले में पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कराए। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया है कि बयानों में उन्हें क्या हासिल हुआ।
 

Recommended

Follow Us