विधिक सेवा दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का तहसील सभागार सदर में हुआ आयोजन : अलका पाण्डे

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 12-11-2021 IST
विधिक सेवा दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का तहसील सभागार सदर में हुआ आयोजन : अलका पाण्डे

 विधिक सेवा दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का तहसील सभागार सदर में हुआ आयोजन : अलका पाण्डे

 

 

राष्ट्रीय पहल संवाददाता

 

हरदोई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली,उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में तथा  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्री सुरेन्द्र सिंह-प्रथम के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विधिक सेवा दिवस के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अलका पाण्डेय की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील सभागार सदर हरदोई में किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को सालसा,नालसा व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं तथा कानूनी सेवा दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सचिव महोदया ने बताया कि 9 नवंबर को प्रत्येक वर्ष कानूनी सेवा दिवस मनाया जाता है। देश मे कानूनी साक्षरता शिविर और समारोह आयोजित किए जाते हैं ताकि समाज के कमजोर वर्गों के लोगों के लिए नि: शुल्क, कुशल और कानूनी सेवाएं प्रदान की जा सकें और जागरुक भी किया जा सके । कानूनी सेवा दिवस मनाने का उद्देश्य है कि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त सेवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। तहसीलदार/ सचिव  डॉ प्रतीत त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि कानूनी सेवा दिवस विधिक सेवा दिवस जो पहली बार सर्वोच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 1995 में शुरू किया गया ताकि  निर्धन वर्ग को निशुल्क कानूनी सेवा उपलब्ध करवाने तथा दिव्यांग जन, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति तथा मानव तस्करी के शिकार इत्यादि विभिन्न वर्गों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना है। जिला समन्वयक सुश्री पल्लवी मिश्रा व महिला कल्याण अधिकारी सुश्री प्रियंका पाण्डेय द्वारा कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित पेशंन योजना,बाल सेवा योजना आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

इस मौके पर लेखपाल ज्ञान प्रकाश वर्मा व श्रीपाल वर्मा,रवि शुक्ला,विनय कुमार बाजपेई, विनीत अवस्थी,ओम प्रकाश, मुस्तफा,लीगल एड क्लीनिक संचालक फरहान सागरी व पीएलवी धर्मनारायण दीक्षित, पीएलवी सुदीप पाण्डेय सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे। 

Recommended

Follow Us