सफाई मजदूर संघ मेरठ : सीएम को पत्र भेज आउटसोर्सिंग खत्म करने समेत कई समस्याओं को उठाया

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 12-11-2021 IST
सफाई मजदूर संघ मेरठ : सीएम को पत्र भेज आउटसोर्सिंग खत्म करने समेत कई समस्याओं को उठाया

 सफाई मजदूर संघ मेरठ : सीएम को पत्र भेज आउटसोर्सिंग खत्म करने समेत कई समस्याओं को उठाया

मेरठ। Letter to CM उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ मेरठ मंडल के पदाधिकारियों ने सफाईकर्मी व कामगार वर्ग की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सीएम के नाम पत्र लिखा। जिसमें बताया कि नगर निगम मेरठ के दशकों पुराने संविदा कर्मियों की सेवा पूर्व की सरकार के एक मनमाने शासनादेश की आड़ लेकर समाप्त कर दी गई थी और फिर 2415 संविदा सफाई कर्मियों को ठेका रूपी दलदल में धकेल दिया गया।

 

मांग है कि इस व्यवस्था को समाप्त कर कर्मियों की समस्या को हल किया जाए। जिले में 20-25 वर्षों से करीब 2215 सफाई कर्मचारी अस्थाई रूप से कार्य कर रहे हैं। अब तक इनको नियमित नहीं किया गया, जबकि कोरोना जैसी आपदा के अवसर पर पूरी निष्ठा से इन्होंने अपने दायित्व को निभाया। इन्हें जल्द स्थाई किया जाए।

 

इसके अलावा मेरठ नगर निगम में समूह सी एंड दी में 217 पदों के भरने को लेकर हाई कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश पर अब तक अमल होने का भी मुद्दा उठाया। इसमें भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग समेत आउटसोर्सिंग प्रक्रिया पूरी तरह से समाप्त करने की मांग उठाई।

 

Recommended

Follow Us