सिंचाई विभाग में अधीक्षण अभियंता दफ्तर के बाहर अभियंताओं की नारेबाजी, यह रहीं मांगें

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated IST
 सिंचाई विभाग में अधीक्षण अभियंता दफ्तर के बाहर अभियंताओं की नारेबाजी, यह रहीं मांगें

  सिंचाई विभाग में अधीक्षण अभियंता दफ्तर के बाहर अभियंताओं की नारेबाजी, यह रहीं मांगें

मेरठ, जागरण संवाददाता। सिंचाई विभाग के सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने मेरठ में शुक्रवार को प्रथम मंडल अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान जूनियर इंजीनियर्स व सहायक अभियंतओं ने जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही इंजीनियर्स ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी। वह क्रमवार संघर्ष करते रहेंगे। इंजीनियर्स लंबे समय से अपनी मांगों के निस्‍तारण चाह रहे हैं।

 

जनपद अध्यक्ष ई. यासिर अराफात ने बताया कि उप्र के प्रांतीय अध्यक्ष ई. सुधीर पंवार व प्रांतीय महासचिव ई. नितेंद्र श्रीवास्तव के आहवान पर संघर्ष कार्यक्रम के दूसरे चरण में शुक्रवार सुबह 11 बजे से सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के बैनर तले जूनियर इंजीनियर्स व सहायक अभियंताओं ने अधीक्षण अभियंता अमिताभ कुमार के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की है।

 

इससे पहले अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर थाली कटोरी बजाकर प्रदर्शन किया गया था। इंजीनियर्स ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी। वह क्रमवार संघर्ष करते रहेंगे। संघर्ष कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन में यासिर अराफात, ब्रजेश वशिष्ठ, मनीष अग्रवाल, सुभाष धारिया, नीरज कुमार पांडेय, हिमांशु शर्मा, अमित कुमार, नीरज सागर, अजय कौशिक, मुजाहिद अली, मुकुल त्यागी व सीपी सिंह आदि जूनियर इंजीनियर्स व सहायक अभियंता मौजूद रहे।

 

Recommended

Follow Us