डॉलर के गंभीर संकट के बीच श्रीलंका ने 50 दिनों के लिए बंद की तेल रिफाइनरी

कारोबार, NewsAbhiAbhiUpdated 16-11-2021 IST
डॉलर के गंभीर संकट के बीच श्रीलंका ने 50 दिनों के लिए बंद की तेल रिफाइनरी

डॉलर के गंभीर संकट के बीच श्रीलंका ने 50 दिनों के लिए बंद की तेल रिफाइनरी

 कोलंबो। श्रीलंका ने देश में चल रहे गंभीर विदेशी मुद्रा संकट के कारण कच्चे तेल की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होने के बाद सोमवार को अपनी एकमात्र तेल रिफाइनरी को 50 दिन के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। ऊर्जा मंत्री उदय गम्मनपिला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सापूगस्कंद रिफाइनरी आज से 50 दिन के लिए बंद रहेगी।’’ हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि रिफाइनरी के बंद होने से द्वीपीय देश में ईंधन की कमी नहीं होगी।

 
गम्मनपिला ने कहा कि स्थानीय अर्थव्यवस्था में चल रहे विदेशी मुद्रा संकट के मद्देनजर रिफाइनरी को बंद करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम डॉलर के संकट से उबर जाएंगे, तो कच्चे तेल का आयात फिर से शुरू हो जाएगा और रिफाइनरी परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा।’’ मंत्री ने कहा कि सरकार ईंधन की मांग को पूरा करने के लिए कच्चे तेल के बजाय परिष्कृत पेट्रोलियम उत्पादों का आयात जारी रखेगी।
 

Recommended

Follow Us