एमएस धोनी टी-20 कप्तान के तौर पर आज अपना 302वां मैच खेलेंगे

RP, खेल, NewsAbhiAbhiUpdated 04-05-2022 IST
एमएस धोनी टी-20 कप्तान के तौर पर आज अपना 302वां मैच खेलेंगे

 एमएस धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनने के बाद टीम जीत की राह पर लौट आई है. 1 मई को पुणे में खेले गए मैच में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हराया. आज इसी मैदान पर धोनी की टीम रॉयल चलैंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. सीएसके को अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखने के लिए मैच जीतना होगा. आरसीबी के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए खास है. वह इस मैच में व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करेंगे.

एमएस धोनी आज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200वां आईपीएल मैच खेलेंगे. वह एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 या उससे अधिक मैच खेलने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले विराट कोहली एक टीम के लिए 200 या उससे अधिक मैच खेल चुके हैं. विराट ने आरसीबी के लिए अब तक 217 मुकाबले खेले हैं. आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है.

एमएस धोनी टी-20 कप्तान के तौर पर आज अपना 302वां मैच खेलेंगे. वह कप्तान के रूप में अब तक 5994 टी-20 रन बना चुके हैं. अगर आज वह 6 रन और बनाते हैं तो धोनी कप्तान के रूप में 6 हजार रन पूरे कर लेंगे. यह रिकॉर्ड बनाने वाले वह दूसरे कप्तान होंगे. विराट कोहली ने 190 टी-20 मैचों में कप्तानी करते हुए 6451 रन बनाए हैं. वह टी-20 क्रिेकेट में पांच शतक और 48 भी अर्धशतक लगा चुके हैं.

RCB धोनी की पसंदीदा विपक्षी टीम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर धोनी की पसंदीदा विपक्षी टीम रही है. वह आरसीबी के खिलाफ अब तक 836 रन बना चुके हैं. इसके अलावा धोनी ने बैंगलोर के खिलाफ 46 छक्के लगाए हैं. अगर धोनी आज के मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ 4 छक्के लगाते हैं तो वह आईपीएल में किसी भी टीम के खिलाफ 50 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

Also Read : आईपीएल 2022 का 49वां मैच सीएसके और आरसीबी के बीच

 

 

Recommended

Follow Us