Maruti की कारों पर मिल रही है 50 हजार रुपये तक की छूट

RP, कारोबार, NewsAbhiAbhiUpdated 22-05-2022 IST
Maruti की कारों पर मिल रही है 50 हजार रुपये तक की छूट

 मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप इस महीने अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है. इस डिस्काउंट ऑफर में ग्राहक कॉर्पोरेट ऑफ़र, एक्सचेंज बोनस और नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं. जिन कारों पर यह ऑफर चल रहा है, उनमें इग्निस, एस-क्रॉस और सियाज़ शामिल है. हालांकि, नई XL6 MPV और Baleno हैचबैक पर कोई छूट नहीं मिल रही है.

अगर आप भी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह काफी अच्छा मौका हो सकता है. यहां आपको इन कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट की पूरी डिटेल्स बता रहे हैं. हालांकि, ऑफर की सटीक जानकारी के लिए आपको डीलरशिप से संपर्क करना होगा.

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस
एस-क्रॉस पर सभी नेक्सा वाहनों में सबसे ज्यादा 47,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 12,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर के रूप में 10,000 रुपये शामिल हैं. पेट्रोल-केवल क्रॉसओवर के रूप में एस-क्रॉस का बाजार में सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और अन्य मध्यम आकार की एसयूवी को टक्कर देते हैं.

मारुति सुजुकी सियाज
मारुति सुजुकी की प्रीमियम मिडसाइज सेडान पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर के रूप में 10,000 रुपये शामिल हैं. Ciaz में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे या तो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह Honda City, Skoda Slavia, Hyundai Verna और नए Volkswagen Virtus को टक्कर देती है.

मारुति सुजुकी इग्निस
इग्निस नेक्सा रेंज में सबसे किफायती कारों में से एक है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. जो या तो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT से जुड़ा होता है. मैनुअल ट्रांसमिशन पर अब कुल 32,000 रुपये की छूट मिल रही है. जिसमें 15,000 रुपये नकद छूट, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये कॉर्पोरेट छूट के रूप में शामिल है. इस बीच, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट पर 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा.

Recommended

Follow Us