टमाटर की आवक थमते ही अचानक टमाटर सुर्ख होने लगा

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 26-05-2022 IST
 टमाटर की आवक थमते ही अचानक टमाटर सुर्ख होने लगा

 देशी माल खत्म होने और बाहर की मंडियों से आने वाले टमाटर की आवक थमते ही अचानक टमाटर सुर्ख होने लगा है। अभी हफ्ते भर पहले तक 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब फुटकर बाजार में 60 से 70 रुपये किलो में बिक रहा है। कारोबारियों का कहना है कि बंगलुरू से ही जो माल आ रहा है वह काफी महंगा है। नासिक से आने वाला टमाटर अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है।

टमाटर- 850 से 1,000 रुपये (प्रति कैरेट 25 किलो)

फुटकर बाजार

टमाटर- 60 से 70 (रुपये प्रति किलो)

सीतापुर रोड स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी में करीब एक हफ्ते से टमाटर तेजी पकड़े हुए है। पहले इसका भाव 40 रुपये किलो था जो अब बढ़कर 70 रुपये किलो तक पहुंच गया है। बाहर से आने वाला टमाटर काफी महंगा आ रहा है। इस वजह से टमाटर की कैरेट करीब हजार रुपये तक पहुंच गई है। 

बंगलुरू से आने वाला टमाटर काफी महंगा है। लोकन माल भी खत्म होने वाला है। इससे अचानक टमाटर अब 70 रुपये किलो के पार पहुंच गया है। अभी यह तेजी करीब महीने भर रहने वाली है। नासिक से आने वाला हाइब्रिड टमाटर अभी तैयार नहीं है जो आ रहा है। वह भी महंगा है। ऐसे में फुटकर बाजार में कीमतें बढ़ना तय हैं। 

Recommended

Follow Us