उत्तर प्रदेश के मेरठ में रैपिड रेल सेवा निर्माण का काम बेगमपुल आरआरटीएस स्टेशन की डी-वॉल तक पूरा हुआ

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 05-07-2022 IST
उत्तर प्रदेश के मेरठ में रैपिड रेल सेवा निर्माण का काम बेगमपुल आरआरटीएस स्टेशन की डी-वॉल तक पूरा हुआ

 मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में रैपिड रेल सेवा निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. यहां बेगमपुल आरआरटीएस स्टेशन की डी-वॉल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. यह एक भूमिगत स्टेशन है, जिसमें ग्राउंड, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म तीन लेवल होंगे. डी-वॉल का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ स्टेशन का निर्माण अगले चरण में पहुंच गया है.

वर्तमान में स्टेशन की डी-वॉल का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही स्टेशन की ऊपरी छत का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा होने वाला है. नॉर्थ शाफ्ट की ओर से बेगमपुल स्टेशन तक टनल बनाने का जो कार्य चल रहा है, उसके अंतर्गत सुदर्शन (टनल बोरिंग मशीन) को बेगमपुल स्टेशन में ही बनाई गई रिट्रीविंग शाफ्ट से बाहर निकाला जाएगा. इसके बाद इस रिट्रीविंग शाफ्ट की जगह को कवर करके स्टेशन की छत का निर्माण पूर्ण किया जाएगा.

टॉप डाउन तकनीक से चल रहा निर्माण
इस स्टेशन का निर्माण टॉप डाउन तकनीक के आधार पर किया जा रहा है. इस प्रक्रिया में स्टेशन का निर्माण ऊपर से नीचे की ओर किया जाता है. स्टेशन की ऊपरी छत के निर्माण के साथ ही स्टेशन के भीतर का ढांचा भी तैयार होने लगा है.

 
 

Recommended

Follow Us