लाइनपार विजयनगर को मुख्य शहर से जोड़ने के लिए 40 साल पुरानी धोबीघाट आरओबी की मांग पूरी होगी, मुख्‍यमंत्री उद्घाटन किया

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 22-11-2022 IST
लाइनपार विजयनगर को मुख्य शहर से जोड़ने के लिए 40 साल पुरानी धोबीघाट आरओबी की मांग पूरी होगी, मुख्‍यमंत्री उद्घाटन किया

 गाजियाबाद. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गाजियाबाद पांच लाख लोगों को राहत देंगे. लाइनपार विजयनगर को मुख्य शहर से जोड़ने के लिए 40 साल पुरानी धोबीघाट आरओबी की मांग पूरी होगी, मुख्‍यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे. मुख्‍यमंत्री 879 करोड़ रुपये से अधिक लागत के धोबीघाट आरओबी समेत 755 परियोजनाओं की सौगात देंगे.

लाइनपार की पांच लाख से अधिक आबादी की मुख्य शहर से जोड़ने को बनाए जा रहे धोबी घाट रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) तैयार हो गया है. आरओबी के शुरू होने के बाद लाइन पार के लोगों का शहर आना जाना आसान हो जाएगा. अभी लोगों को गौशाला अंडरपास होकर जाना होता है, जिसमें लंबा जाम लगता है, जिस वजह से लोगों का समय बर्बाद होता है. आरओबी बनने के बाद लोगों का समय बचेगा.

आरओबी बहुत पुरानी है मांग

आरओबी बनाने की मांग 1982 में शुरू हुई थी, लेकिन साल 2014 में वीके सिंह के सांसद बनने के बाद इस योजना पर काम शुरू हुआ. 26 जून 2016 में इसका शिलान्यास किया गया. दो साल में इसे तैयार करना था. अब तक आठ बार इसकी डेडलाइन को आगे बढ़ाया जा चुका है. हालांकि तकनीकी अड़चनें अब नहीं हैं, क्योंकि रेल लाइन के ऊपर 76.5 मीटर लंबे दोनों धनुषाकार गर्डर रखने के साथ ही सभी तरह का काम पूरा हो चुका है.

Recommended

Follow Us