BSNL को 62,000 करोड़ रुपये का 5G स्पेक्ट्रम मिलेगा

RP, कारोबार, NewsAbhiAbhiUpdated 16-12-2022 IST
BSNL को 62,000 करोड़ रुपये का 5G स्पेक्ट्रम मिलेगा

  भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को दूरसंचार विभाग (DoT) से 62,000 करोड़ रुपये का 5G स्पेक्ट्रम मिलेगा. यह इस साल की शुरुआत में सरकार द्वारा घोषित 1.64 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के अतिरिक्त होगा. इसके अलावा सरकार बीएसएनएल को 700 मेगाहर्ट्ज और 3.3 गीगाहर्ट्ज में एयरवेज आवंटित करने की योजना भी बना रही है. 700 MHz बैंड के माध्यम से 5G सेवाओं की पेशकश करने वाला BSNL भारत का दूसरा दूरसंचार ऑपरेटर बन जाएगा. इससे पहले 700 MHz बैंड केवल जियो के पास था.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसएनएल को 700 MHz बैंड में 10 MHz करीब 40,000 करोड़ रुपये और 70 MHz 3.60-3.67 GHz बैंड में करीब 22,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. बीएसएनएल इस स्पेक्ट्रम आवंटन के साथ अच्छी 5जी सेवाएं दे सकेगी. गौरतलब है कि sub-GHz बैंड ग्रामीण क्षेत्रों में 5जी सेवाओं की पेशकश करने में टेल्को की विशेष रूप से मदद करेगा.

बता दें कि बीएसएनएल जल्द ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम की मदद से भारत में 4जी सेवाएं शुरू करने जा रहा है, जिसमें तेजस नेटवर्क और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स शामिल हैं.

Recommended

Follow Us