पीएम मोदी ने वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ पर आधारित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया

RP, देश , NewsAbhiAbhiUpdated 25-03-2023 IST
पीएम मोदी ने वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ पर आधारित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया

 वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि काशी इस बात की गवाही देती है कि चुनौती चाहे कितनी ही बड़ी क्यों ना हो, जब सबका प्रयास होता है, तो नया रास्ता भी निकलता है. इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि टीबी जैसी बीमारी के खिलाफ देश के वैश्विक संकल्प को काशी एक नई ऊर्जा देगी. वे विश्व क्षयरोग (टीबी) दिवस के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र समर्थित संगठन ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप’ द्वारा आयोजित ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित कर रहे थे.

भारत में टीबी के मरीजों की संख्या कम हो रही है: पीएम मोदी

 

 

पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत में टीबी के मरीजों की संख्या कम हो रही है. कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर को टीबी मुक्त अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. मैं इस सफलता को प्राप्त करने वाले लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. ‘नया भारत’ अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जाना जाता है. भारत ने open defecation का संकल्प लिया और उसे हासिल करके दिखाया. भारत ने सोलर पावर जनरेशन कैपेसिटी का लक्ष्य भी समय से पूरा करके दिखा दिया.”

पीएम मोदी ने वाराणसी में कहा, ‘भारत अब वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है. टीबी खत्म करने का ग्लोबल टारगेट वर्ष 2030 है, लेकिन भारत वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है.

पीएम मोदी ने वाराणसी में कहा, ‘भारत अब वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है. टीबी खत्म करने का ग्लोबल टारगेट वर्ष 2030 है, लेकिन भारत वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, “एक देश के तौर पर भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ यानी- ‘पूरा विश्व एक परिवार है’ की भावना में झलकता है. ये प्राचीन विचार आज आधुनिक विश्व को एकीकृत विचार दे रहा है, एकीकृत समाधान दे रहा है.” उन्होंने कहा, “भारत ने G-20 समिट की भी थीम रखी है- ‘One world, one family, one future’! ये थीम एक परिवार के रूप में पूरे विश्व के साझा भविष्य का संकल्प है.”

Recommended

Follow Us