अतीक को प्रयागराज लाने के रूट में बदलाव हो सकता है, आने से पहले ही नैनी जेल में सारी तैयारी कर ली गई

RP, देश , NewsAbhiAbhiUpdated 27-03-2023 IST
अतीक को प्रयागराज लाने के रूट में बदलाव हो सकता है, आने से पहले ही नैनी जेल में सारी तैयारी कर ली गई

 पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती सेंट्रल जेल से प्रयागराज लेकर आ रही पुलिस टीम यूपी बॉर्डर में दाखिल हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अतीक अहमद को यहां झांसी के बाद जालौन से होते हुए कानपुर देहात, कानपुर नगर, फ़तेहपुर के रास्ते प्रयागराज ले जाने पर विचार कर रही है. उधर अतीक अहमद के आने से पहले ही नैनी जेल में सारी तैयारी कर ली गई है.

अतीक के आने से पहले नैनी जेल तैयार

 

अतीक अहमद के आने से पहले ही नैनी जेल में सारी तैयारी कर ली गई है. उसको यहां हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा, जहां चप्पे-चप्पे पर कैमरे की नजर रहेगी. जेल अधीक्षक ने किया इस सेल का निरीक्षण किया. उधर बरेली जेल से लाए जा रहे अतीक के भाई अशरफ को भी इसी नैनी जेल में ही रखा जाएगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अशरफ को प्रयागराज लाने में अगर देर रात हो जाती है तो उसे पुलिस लाइन में रख सकते हैं.

 

वहीं पहले से इसी जेल मे बंद अतीक के बेटे अली को यहां हाई सिक्योरिटी सेल से हटाकर एक नंबर सर्किल में भेजा गया. इसके अलावा यहां बंद अतीक के करीबियों को भी अन्य बैरकों में शिफ्ट किया गया है.


अतीक अहमद का प्रयागराज ला रही पुलिस का पूरा रूट मैप

 

 

•    साबरमती – शाम 5.40 बजे
•    गांधीनगर – शाम 6.20 बजे
•    चिलोड़ा – शाम 6.40 बजे
•    प्रांतिज –  रात 7. 10 बजे
•    सलाल – रात 7 .30 बजे
•    हिम्मत नगर – रात 7.50 बजे
•    शामलाजी – रात 8.00 बजे
•    गुजरात-राजस्थान सीमा – रतनपुर बार्डर – रात 8.10 बजे
•    उदयपुर – रुषभदेव पेट्रोल पंप पर रेस्ट के लिए उतारा गया  – रात 9:02 बजे
•    उदयपुर बायपास पर एक बार फिर रुका अतीक का काफिला – 10.18 मिनट  से 10.35 बजे
•    उदयपुर में लक्ष्मीपुरा टोल प्लाजा पर- रात 11.48 बजे
•    उदयपुर से चित्तौरगढ़ पंहुचा काफिला रात 12.38 am (27/03)
•    यहां से हाईवे नंबर 27 पर से गुज़रते हुए कोटा पहुंचा
o    कोटा शहर के बाहर काफिला कुछ देर के लिए रुका- तड़के 03.26 बजे
•    कोटा के हैंगिंग ब्रिज पर काफिला धीरे हुआ, लेकिन फिर वापस तेज हो गया – रात 03.30 बजे
•    पुलिस का काफिला सुबह 05.10 बजे बारां पहुंचा
•    इसके बाद काफिला सुबह 06.27 बजे शाहबाद पहुंचा, जहां से मध्य प्रदेश की सीमा 15 किलोमीटर दूर है
•     अतीक का काफिला मध्य प्रदेश की सीमा में दाखिल हुआ- सुबह 06.55 बजे
•    मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर शिवपुरी पहुंचा काफिला- सुबह 07.20 बजे
•    अब इसके बाद शिवपुरी से झांसी, फिर कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा काफिला


अतीक अहमद को लेकर इस रूट से आगे बढ़ेगी यूपी पुलिस

 

 

माफिया डॉन अतीक अहमद को प्रयागराज लेकर आ रही यूपी पुलिस का काफिला शिवपुरी के बाद झांसी जिले से गुजरेगा. फिर वहां से प्रयागराज जाने के लिए झांसी-कानपुर नेशनल हाइवे पर 120 किलोमीटर का सफर तय करते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर पहुंचेगा.

Recommended

Follow Us