निवेश करने का सुनहरा मौका, ये बैंक दे रहे 9.00 प्रतिशत ब्याज

RP, कारोबार, NewsAbhiAbhiUpdated 27-03-2023 IST
निवेश करने का सुनहरा मौका, ये बैंक दे रहे 9.00 प्रतिशत ब्याज

 नई दिल्ली। सावधि जमा यानी एफडी एक कम जोखिम वाला निवेश विकल्प है, क्योंकि खाते की अवधि के दौरान ब्याज दर स्थिर रहती है। फिक्स्ड डिपॉजिट अक्सर नियमित बचत खातों की तुलना में उच्च ब्याज दर प्रदान करते हैं। ये मुद्रास्फीति को भी मात देते हैं। इसी फीचर के दम पर वे बेहतर रिटर्न पाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए निवेश का आकर्षक विकल्प बन जाते हैं।

 

आजकल कई बैंक विशेष सावधि जमा यानी स्पेशल एफडी वाले विकल्प भी देते हैं। इनमें नियमित सावधि जमा खातों की तुलना में अधिक ब्याज दर होती है। बैंक आमतौर पर इस तरह की स्कीम ग्राहकों को लुभाने के लिए प्रदान करते हैं।

Recommended

Follow Us