शालीमार गार्डन में रविवार शाम को दुकान के विवाद में बीजेपी नेता रिजवान से हुई मारपीट में पुलिस की लापरवाही सामने आई

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 27-03-2023 IST
शालीमार गार्डन में रविवार शाम को दुकान के विवाद में बीजेपी नेता रिजवान से हुई मारपीट में पुलिस की लापरवाही सामने आई

  कोतवाली थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन में रविवार शाम को दुकान के विवाद में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रिजवान से हुई मारपीट में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। आरोपित पुलिसकर्मियों के सामने ही उन्हें पीटते रहे। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। लापरवाही सामने आने पर पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन ने चौकी प्रभारी शालीमार गार्डन योगेश कुमार और मुख्य आरक्षी शाहिद खान को सस्पेंड कर दिया है।

घायल हालत में मिले थे रिजवान अहमद

 

रविवार शाम को पुलिस को शालीमार गार्डन के भारत माता चौक पर दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली। सूचना पाकर सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के रिजवान अहमद घायल हालत में थे। उनका कुर्ता फटा हुआ था। शरीर पर चोट के निशान थे। रिजवान अहमद और अब्दुल साबिर के बीच दुकान के स्वामित्व और किराये को लेकर विवाद चल रहा है। यह विवाद वर्ष 2019 से चल रहा है।

BJP नेता से मारपीट का वायरल हुआ था वीडियो

रविवार शाम को रिजवान दुकान के पास से निकल रहे थे। दुकान पर लगा कैमरा तिरछा देखकर वह कार से उतरकर वीडियो बनाने लगे। आरोप है कि दूसरे पक्ष से अब्दुल साबिर समेत करीब एक दर्जन महिला और पुरुष के साथ वहां पहुंचे। इस दौरान मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद घायल रिजवान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। रिजवान की ओर से साहिबाबाद थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि रिजवान ने उनके पक्ष की ओर से आई महिलाओं से पहले बदसलूकी की थी। भाजपा नेता से मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ।

इनपर दर्ज हुई रिपोर्ट 

भाजपा नेता रिजवान की शिकायत पर पुलिस ने अब्दुल साबिर, आदिल, अब्दुल कादिर, आकिल, अब्दुल साबिर की पत्नी, अब्दुल कादिर की पत्नी, आदिल की पत्नी और 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला, बलवा की धारा लगाई गई है। दुकान के स्वामित्व और किराये को लेकर दोनों पक्षों में पुराना विवाद है।

साहिबाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने कहा किघायल रिजवान की शिकायत पर अब्दुल साबिर समेत कई अन्य के खिलाफ मारपीट बलवा की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। साबिर, कादिर, आदिल और आकिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश के लिए टीम लगी है। लापरवाही में चौकी प्रभारी और एक मुख्य आरक्षी को सस्पेंड किया गया है।

Recommended

Follow Us