बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में चल रहे ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं कि कुछ तिथियों में परिवर्तन किया गया

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 27-04-2023 IST
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में चल रहे ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं कि कुछ तिथियों में परिवर्तन किया गया

 झांसी. उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव की वजह से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में कुछ बदलाव किया गया है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में चल रहे ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं कि कुछ तिथियों में परिवर्तन कर दिया गया है. निकाय चुनाव के दो चरणों में जिस दिन वोटिंग होनी है उस दिन जो परीक्षाएं प्रस्तावित हैं उनकी तिथियों में बदलाव कर दिया गया है. विश्वविद्यालय ने इस संबंध में एक चिट्ठी भी जारी कर दी है.

 

परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने एक लिखित आदेश ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को ध्यान रखते हुए परीक्षा कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया है. जिन विषयों की परीक्षा 3 मई 2023 को होनी थी वह अब 7 मई 2023 को आयोजित की जाएंगी. 4 मई 2023 को होने वाली परीक्षाएं 21 मई 2023 को होंगी. 10 मई 2023 को होने वाली परीक्षाएं 28 मई 2023 और 11 मई 2023 को होने वाली परीक्षाएं 31 मई 2023 को आयोजित की जाएंगी. परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. विद्यार्थियों को जो प्रवेश पत्र दिए गए हैं वह बदली हुई तारीखों पर भी मान्य होंगे.

शिक्षक चुनाव प्रक्रिया में रहेंगे व्यस्त
राजबहादुर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव दो चरण मे करवाए जा रहे हैं. पहले चरण के लिए वोटिंग 4 मई 2023 को होगी और दूसरे चरण के लिए 11 मई 2023 को वोट डाले जाएंगे. इस दौरान कई कॉलेजों को मतदान केंद्र बनाया जाता है. इसके साथ ही कॉलेजों में काम कर रहे शिक्षकों की ड्यूटी भी चुनाव प्रक्रिया में लगाई जाती है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है

Recommended

Follow Us