कानपुर सीट से भाजपा प्रत्‍याशी प्रम‍िला पांडे को प्रचंड जीत मिली

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 14-05-2023 IST
कानपुर सीट से भाजपा प्रत्‍याशी प्रम‍िला पांडे को प्रचंड जीत मिली

  उत्‍तर प्रदेश न‍िकाय चुनाव में भाजपा ने परचम लहराया है. कानपुर सीट से भाजपा प्रत्‍याशी प्रम‍िला पांडे को प्रचंड जीत मिली है. उन्होंने समाजवादी पार्टी की वंदना बाजपेई को बड़े अंतर से मात दी. मतगणना की शुरुआत से ही प्रम‍िला पांडे ने बढ़त बनाई थी और अंत तक कायम रखी. प्रम‍िला पांडे को कुल 437966 वोट मिले. सपा की वंदना बाजपेई को 2,61389 मत प्राप्‍त हुए. उधर, कांग्रेस प्रत्‍याशी आशनी अवस्‍थी को 89461 मत और बसपा प्रत्‍याशी अर्चना न‍िषाद को 51771 वोट मि‍ले. इस तरह भाजपा को

 

जानकारी के अनुसार, वार्ड 35 से सपा (बबलू यादव) 44 वोट से विजयी रही. इसके अलावा, वार्ड 33 से बीजेपी के घनश्याम गुप्ता जीते. वार्ड 64 सर्वोदय नगर से भाजपा के नीरज बाजपेई, वार्ड 70 कर्रही से भाजपा के संतोष साहू, वार्ड 86 काका देव से BJP प्रत्याशी कमलेश त्रिवेदी, वार्ड 85 से कांग्रेस के अमनदीप सिंह, वार्ड 69 से निर्दलीय अरविंद यादव, वार्ड 78 से भाजपा के यशपाल सिंह, वार्ड 37 अशोक नगर से भाजपा के पवन गुप्ता, वार्ड 3 से सपा के इशरत अली, वार्ड 58 से भाजपा के कैलाश पांडे, वार्ड 83 से सपा की फरहा नाज को जीत मिली

बता दें कि महापौर और पार्षदों के मतों की गणना के लिए 160 टेबल लगाए गए थे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कानपुर में मतगणना हुई. कानपुर में मेयर के चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा, बसपा और समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. भाजपा की तरफ से प्रमिला पांडेय, समाजवादी पार्टी की तरफ से वंदना बाजपेयी, बसपा की ओर से अर्चना निषाद और कांग्रेस के आशनी अवस्थी मैदान में थे.

Recommended

Follow Us