अपराध एवं अपराधियों को रोकने के लिए ग्राम पंचायतों में लगवाएं सीसीटीवी कैमरे : अजय मिश्रा

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 12-08-2023 IST
अपराध एवं अपराधियों को रोकने के लिए ग्राम पंचायतों में लगवाएं सीसीटीवी कैमरे : अजय मिश्रा
 
राष्ट्रीय पहल संवाददाता

प्रयागराज। कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने तथा अपराध पर प्रभावी रोकथाम के लिए अब ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। शुक्रवार लालापुर थानाध्यक्ष अजय मिश्रा ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की....। जिसमे प्रधानों को कहा गया है कि वे गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं....। ऐसा करने से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिल सकेगी और अराजकतत्वों में भय का माहौल बनेगा। अपराध की घटना होने पर पुलिस को इससे मदद भी मिलेगी। शहरों में अपराध नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की तर्ज पर जनपद के गांवों में भी इस तकनीक के इस्तेमाल से अपराध रोकने के लिए प्रयागराज पुलिस ने यह कदम उठाया है। पुलिस अधिकारियों ने जिले के सभी प्रधानों से संपर्क साध कर गांवों में सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने को कहा है। अक्सर गांव की गलियों में बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती हैं। चोरों का भी भय बना रहता है। कैमरे की मदद से शोहदों और चोरों तक पहुंचने में पुलिस को मदद मिलेगी। चोरी की घटनाओं में भी कमी आएगी। गांवों के प्रमुख मार्ग तथा धर्मस्थल। गांव के स्कूल, पंचायत भवन परिसर तथा ऐसे सभी सार्वजनिक स्थान जहां सुबह-शाम लोग एकत्रित होते हों।इस दौरान बैठक में ग्राम प्रधान लालापुर शंकरलाल पाण्डेय, ग्राम प्रधान पंडुआ दीपेश मिश्रा, ग्राम प्रधान नौढिया सूरज शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि गोइसरा शिवेंद्र पाण्डेय, प्रधान अमिलिया राजू उपाध्याय सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Recommended

Follow Us