विद्युत परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के अधिकारियों को दिए निर्देश

राष्ट्रीय पहल , शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 11-08-2023 IST
 विद्युत परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के अधिकारियों को दिए निर्देश
गौतम बुद्ध नगर । उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप विद्युत विभाग के विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने एवं उनको निर्धारित समय अवधि में मानकों के अनुरूप पूर्ण कराने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाने वाला जनपद है और यह जनपद औद्योगिक दृष्टि से भी बहुत ही महत्वपूर्ण जनपद है। इसीलिए विद्युत विभाग के अधिकारी गण इसकी गंभीरता को समझते हुए विद्युत आपूर्ति पर अपना विशेष फोकस बनाकर रखें और जहां कहीं पर भी विद्युत संबंधी कोई भी समस्या होती है उसको निर्धारित समय अवधि में निस्तारित करते हुए अनवरत रूप से विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जायें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा जनपद में निरंतर स्तर पर अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध भी नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जनपद में बिजली चोरी पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सके।जिलाधिकारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह भी निर्देश दिए कि विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत को लेकर जो भी परियोजना जनपद में संचालित की जा रही हैं उनको निर्धारित समय अवधि में मानकों के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि उत्तर प्रदेश शासन की जो मंशा है उसको मूर्त रूप प्रदान किया जा सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर राजीव मोहन, अधीक्षण अभियंता प्रथम संजीव कुमार वैश्य, अधीक्षण अभियंता द्वितीय नंदलाल तथा विद्युत विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज उपस्थित रहे।

Recommended

Follow Us