77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में माननीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेष शर्मा एवं माननीय विधायक पंकज सिंह जी द्वारा तिरंगा यात्रा

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 16-08-2023 IST
77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में माननीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेष शर्मा एवं माननीय विधायक पंकज सिंह जी द्वारा तिरंगा यात्रा

  बहलोलपुर पुलिस चौकी सैक्टर 65 नोएडा से प्रारंभ हुई। जिसमें हजारों की संख्या में नोएडा वासियों उपस्थित रहे और एक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली । 

नोएडा में सैक्टर 12 नोएडा में विद्या के भरोसे ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तिरंगा ध्वजारोहण कर पूर्व सैनिकों का सम्मान किया। नोएडा स्टेडियम गेट नं0 4 से 1000 फुट लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई जो नोएडा शहर के विभिन्न सैक्टरों से होते हुए पूरे नोएडा में भ्रमण किया। यह यात्रा नव ऊर्जा संस्था द्वारा यह आयोजन भव्य रूप से किया गया। जिसमें नोएडा के विभिन्न संस्थाओं ने मिलकर इस यात्रा में अपना पूर्ण सहयोग किया जिसमें भारत विकास परिषद तथा एन.ई.ए. ।
 
सैक्टर 122 सिग्नेचर रेजिडेन्टस वेलफेयर एसोसिएषन, आदित्य अर्बन कासा, द हाईड पार्क सैक्टर 78, आर्मी पब्लिक स्कूल सैक्टर 37, नोएडा आजादी के अमृत महोत्सव समारोह अरूण विहार रेजिडेन्टस वेलफेयर एसोसिएषन  एवं नोएडा सेक्टर 27 आर.डब्ल्यु.ए. में माननीय सांसद जी निवासियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया तथा वहां पर उपस्थित निवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी एवं कहा कि हमसब मिलकर इस देष को आगे बढाने के लिए कार्य करेंगे माननीय प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर वर्ग को साथ लेकर चलने का जो संकल्प लिया उसे हमसब मिलकर साकार करेंगे। देष सेवा में सदैव समर्पित रहेंगे। 
इस कार्यक्रम में ब्रिगेडियर अषोक हक महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, रोहित कुमार, विपिन मल्हन, कुलदीप गुप्ता, चन्दगीराम यादव, गणेष जाटव, राजीव गर्ग, एस.के. पाण्डेय, मनोज उपाध्याय,  बब्लू यादव, डा. गोपाल अग्रवाल, हरिकिषोर, रोहित ठाकुर, मुक्तानंद प्रधान, पुष्कर शर्मा, सत्यनारायण महावर, डिम्पल आनंद, अषोक मिश्रा, संतोष खंडूरी, शैलेन्द्र कुमार सुमन, अजय पाण्डेय, आलोक पाण्डेय आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 
 

Recommended

Follow Us