कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला बिहारी जी का डोला

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 10-09-2023 IST
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला बिहारी जी का डोला

आतातायी कंस का किया वध

पहली बार जगन्नाथ रथयात्रा भी निकली
 
फतेहाबाद। फतेहाबाद के ऐतिहासिक कंस मेला में शनिवार को दोपहर एक बजे बिहारी जी का ढोला विधिवत पूजा अर्चना के बाद कस्बा के लिए निकल गया। विहारी जी के डोले का उदधाटन  नगर पंचायत अध्यक्ष रवि प्रकाश शल्या ने फीता काटकर किया एसीपी आनंद कुमार पांडेय व उपजिलाधिकारी विजय शर्मा  द्वारा बिहारी जी की आरती उतार कर किया।यह डोला बजरिया, चौराहा मौहल्ला, कानून गो मौहल्ला होते हुए जमुना गली से पुरानी तहसील, आजाद गली,पठान मौहल्ला होते हुए भगवान देवी कन्या इंटर कालेज पर पहुंचा।जहां पर बिहारी जी महाराज को रथ पर सबार किया गया।जहां पर पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर और पूर्व विधायक डा.राजेंद्र सिंह व विधायक पुत्र महेन्द्र वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से फीटा काटकर आरती उतारी गई।इसके बाद आगे आगे झांकियां और उनके पीछे कंस महाराज की सबारी और उनके पीछे बिहारी जी का रथ चल रहा था।कस्बे में जगह जगह भगवान बिहारी जी की आरती उतारी गई।तथा पूरे कस्बे मे पुष्प वर्षा की गई।यह शोभायात्रा भगवान देवी कन्या इंटर कालेज से प्रारंभ हो कर बाह रोड ,गांधी चौक, सदर बाजार, अंबेडकर चौक, शमसाबाद रोड,गढी दरियाव होते हुए मां कात्यायनी देवी मंदिर पर बिहारी महाराज ने बाण चला कर आतातायी कंस का वध कर दिया गया।और बिहारी जी महाराज की जयकारों से गुंजायमान हो गया।

Recommended

Follow Us