आईआईएमटी कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 12-09-2023 IST
आईआईएमटी कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
ग्रेटर नोएडा।  शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ लॉ और आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कॉलेज ऑफ लॉ में मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जज शशिकांत गुप्ता और सीए, सीएस और सीएमए कानून के रजिस्ट्रार सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। वहीं आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज समूह के कार्यकारी निदेशक डॉ. जेके शर्मा रहे। इस दौरान शशिकांत गुप्ता ने छात्रों से कहा है यह आपके जीवन की एक नई शुरूआत हो रही है। लॉ की पढ़ाई कर आप उन लोगों की सहायता कर सकते है जिनकी पहुंच कानून तक नहीं होती है। इस दौरान उन्होंने छात्रों को बताया कि अपने विधिक व्यवसाय को पूर्ण निष्ठा के साथ वहन करना चाहिए। इस मौके पर इसी के साथ ही लॉ कॉलेज के डॉयरेक्टर डॉ. टी.एन . प्रसाद ने भी छात्रों को संबोधित किया। दूसरी तरफ कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी की डॉयरेक्टर डॉ. पूनम पांडेय ने छात्रों को कॉलेज के नियमों की जानकारी दी। इसी साथ ही ओरिएंटेशन प्रोग्राम में छात्र और छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस मौके पर  डॉ. जेके शर्मा ने कहा कि छात्रों को शिक्षा के  हर पैमाने पर अडेट रहने की जरूरत है। युवा अपनी पूरी ताकत लगा दे जिस में वह अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान कॉलेज के सभी शिक्षक और छात्र मौजूद रहे। 

Recommended

Follow Us