1970 बैच के छात्र एस०एन० मेडिकल कालेज की प्रगति देख कर दंग

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 19-11-2023 IST
1970 बैच के छात्र एस०एन० मेडिकल कालेज की प्रगति देख कर दंग
आगरा । एस एन मेडिकल कालेज, आगरा में डा० ए०के० गुप्ता, पूर्व आचार्य एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग के प्रयासों से दिनांक 16 से 18.11.2023 तक एम.बी.बी.एस. बैच 1970 के चिकित्सकों की एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। इन चिकित्सकों द्वारा लगभग 50 वर्ष बाद एस0एन0 मेडिकल कालेज को देखा। इतने लम्बे अन्तराल के बाद वे यहाँ के बदलाव व विकास को देखकर हैरान रह गये। एस०एन० मेडिकल कालेज में नवनिर्मित सुपरस्पेशलिटी बिल्डिंग व ऑडिटोरियम को देख सभी को बहुत प्रसन्नता हुई। प्रधानाचार्य, एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा डा० प्रशान्त गुप्ता द्वारा उन्हें इस कालेज में लेडी लॉयल के विलय, यहाँ की उपलब्धियों के साथ ही विस्तार से कालेज का रूप बताया।
        इसके साथ ही उन्हें इस संस्थान के विस्तारीकरण की योजनाओं के विषय में बताया गया। 1970 बैच के तीन छात्र डा० ए०के० गुप्ता, डा० धर्म सिंह एवं डा० राजेश मिश्रा पूर्व में मेडिकल कालेजों के प्राचार्य भी रह चुके हैं। इस बैच के 02 डाक्टर (डा०) आर०के० जैन-उत्तराखंड सरकार में एवं डा० जी०एस० धर्मेश उत्तर प्रदेश सरकार में) मंत्री रहे हैं। डा० डी०के० श्रीवास्तव डायरेक्टर जनरल मेडिकल सर्विसेज रहे व डा० जे०के० बंसल, मिलिट्री में लेफ्टीनेन्ट जनरल रहे। 1970 बैच ने अपने समय के अध्यापकों डा० जी०यू० कुरैशी, डा० आर०एस० गिल, डा० हरीश चन्द्रा का सम्मान किया। कालेज लाइब्रेरी के सामने फोटो सेशन व लंच से प्रोग्राम सम्पन्न हुआ ।

Recommended

Follow Us