आतंकी वित्तपोषण मामले में हाफिज सईद की JuD के 6 नेताओं को पाक कोर्ट ने किया बरी

देश-विदेश, NewsAbhiAbhiUpdated 07-11-2021 IST
आतंकी वित्तपोषण मामले में हाफिज सईद की JuD के 6 नेताओं को पाक कोर्ट ने किया बरी

 आतंकी वित्तपोषण मामले में हाफिज सईद की JuD के 6 नेताओं को पाक कोर्ट ने किया बरी

2008 के मुंबई हमले को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के प्रमुख संगठन हाफिज सईद के नेतृत्व वाले जमात-उद-दावा (जेयूडी) के छह नेताओं को पाकिस्तान के लाहौर उच्च न्यायालय ने शनिवार को बरी कर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि, इन 6 सदस्यों को पहले आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में सजा सुनाई गई थी।

 

बता दें कि, लश्कर-ए-तैयबा ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों की साजिश रची थी जिसमें 160 से अधिक लोग मारे गए थे।पाकिस्तान मीडिया डॉन के मुताबिक निचली अदालत ने प्रोफेसर मलिक जफर इकबाल, याह्या मुजाहिद, नसरुल्ला, समीउल्लाह और उमर बहादुर को नौ साल कैद की सजा सुनाई थी, जबकि हाफिज अब्दुल रहमान मक्की को छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी।

 

Recommended

Follow Us