किओस्क एवं प्रचार टेबल का उद्घाटन करते न्याययिक अधिकारी

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 19-11-2021 IST
किओस्क एवं प्रचार टेबल का उद्घाटन करते न्याययिक अधिकारी

 किओस्क एवं प्रचार टेबल का उद्घाटन करते न्याययिक अधिकारी

 

प्री-लीटिगेशन लोक अदालत के प्रचार के लिए किओस्क एवं प्रचार टेबल का उदघाटन

सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश अश्विनी कुमार त्रिपाठी एवं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय नरेन्द्र कुमार ने वैवाहिक वाद विवादों से परेशान लोगो के लिए एक प्री-लीटिगेशन लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए परिवार न्यायालय में एक किओस्क एवं प्रचार टेबल का उदघाटन किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव श्री पाण्डेय ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि प्री-लीटिगेशन लोक अदालत का प्रस्तावित आयोजन 22 जनवरी 2022 को होगा। वैवाहिक वाद विवादों से परेशान लोगों के विवादों को प्री-लीटिगेशन वैवाहिक लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जायेगा। उन्होने कहा कि अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नं0 18004190234 अथवा 15100 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी कचहरी एडीआर बिल्डिंग, लैण्डलाईन नंम्बर- 0132-2711441, ई मेल पर सम्पर्क कर सकते है। प्री-लीटिगेशन लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए तथा वैवाहिक वाद विवादों के सरल समाधान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में उपस्थित होकर अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें, ताकि वैवाहिक वाद विवादों का समझौते के द्वारा समाधान कराया जा सके।

 

Recommended

Follow Us