पहले दिन की कमाई में Bahubali को टक्कर नहीं दे सकी RRR

RP, मनोरंजन, NewsAbhiAbhiUpdated 26-03-2022 IST
पहले दिन की कमाई में Bahubali को टक्कर नहीं दे सकी RRR

 RRR Box office collection day 1: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बनी ‘आरआरआर: राइज, रोअर, रिवोल्ट’ (RRR: Rise, Roar, Revolt) 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसमें राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) लीड रोल में हैं जबकि ओलिविया मॉरिस, समुथिरकानी, एलिसन डूडी और रे स्टीवेन्सन सपोर्टिंग किरदारों में हैं. इसमें बॉलीवुड के आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) कैमियो रोल में हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों की शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, जिसमें स्टार कास्ट की एक्टिंग और राजामौली के डायरेक्शन की सभी तारीफ कर रहे हैं. 500 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म का जबरदस्त प्रचार-प्रसार हुआ था, यहां तक कि RRR की टीम रिलीज के दिन भी इसका प्रमोशन करते दिखे और पहले दिन के आंकड़े देख तरण आदर्श ने इसे सुनामी बताया है. अब हम आपको इसके पहने दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं. आइए जानते हैं कि बड़े बजट के हिसाब से फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर कितना ओपनिंग दी.

RRR बनी दूसरी बेस्ट ओपनिंग फिल्म

 

‘आरआरआर’ (RRR) के लिए बॉक्स ऑफिस के पहले दिन के बिजनेस की रिपोर्ट आ चुकी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया (Box Office India) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म ने अपने शुरुआती दिन हिंदी वर्जन के जरिए 17-18 करोड़ रुपए कलेक्शन किया है. फिल्म के रिलीज से पहले ही इसके हिंदी वर्जन के लिए 8 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग आई थी. इस फिल्म के लिए हिंदी में पहले दिन की कमाई काफी सॉलिड रही और ‘RRR’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सूर्यवंशी (Sooryavanshi) (26.11 करोड़ रुपये) के बाद महामारी के दौरान बेस्ट ओपनिंग कलेक्शन वाली दूसरी फिल्म है.

Recommended

Follow Us