250 रुपए का नींबू घटकर 120 से 130 रुपए किलो पर आ गया: आम आदमी को राहत

RP, देश , NewsAbhiAbhiUpdated 12-04-2022 IST
250 रुपए का नींबू घटकर 120 से 130 रुपए किलो पर आ गया: आम आदमी को राहत

  देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में शनिवार को नींबू के सौदे कम भाव पर हुए। पिछले दिनों जो नींबू 200 से 250 रुपए किलो बिक रहा था वह घटकर 120 से 130 रुपए किलो पर आ गया। नींबू के भाव घटने के मुख्य कारण महाराष्ट्र के अकोला तरफ से आवक बढ़ना बताया जा रहा है। मंडी में 60 से 70 बोरी नींबू आया आसपास से भी नींबू की आवक बढ़ गई है। हरा नींबू थोक में 100 से 110 रुपए किलो तक बिका।

Also Read: महंगाई की मार! 400 रुपये किलो तक पहुंच गए नींबू के रेट, हरी सब्जियों ने भी निचोड़ी ग्राहकों की जेब

बताया जा रहा है कि ऊंचे दाम मिलने के कारण किसान फसल शीघ्र लाने लगा है साथ ही सीजनल फसल भी आने लगी है। ऐसे में नींबू में आगे और गिरावट आ सकती है। व्यापारियों का कहना है कि नवरात्रि बाद नींबू के भाव और घट सकते है। नवरात्रि के चलते अन्य सब्जियों में भी उठाव नहीं है। केवल खरेची मे भाव बढ़ाकर सब्जियां बेची जा रही है जबकि थोक में दाम कम है। केरी की आवक में जोरदार इजाफा हुआ है। वहीं भिंडी भी काफी मात्रा में आने लगी है।

जानिए नई सब्जियों के रेट - देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में इन टेंसी 20 से 25, परमल 30 से 40, शिमला मिर्च 30 से 35, सूरजना फली 15 से 20, कटल 20-25 रुपए किलो बिक रही है। मूली 200-250 रुपए (50 नग), फूल गोभी 10 से 12 रुपए किलो के भाव चल रह है। नई सब्जियां लोकल निमाड़ लाईन से आ रही है।

Recommended

Follow Us