योगी सरकार नेई तकनीकों को ध्यान में रखते हुए पॉलिटेक्निक और आईटीआई संस्थान में न्यू एज कोर्स तैयार करने के लिए कहा

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 24-04-2022 IST
योगी सरकार नेई तकनीकों को ध्यान में रखते हुए पॉलिटेक्निक और आईटीआई संस्थान में न्यू एज कोर्स तैयार करने के लिए कहा

 बदलती दुनिया को देखते हुए योगी सरकार ने इस समय बाजार में क्या मांग चल रही है और भविष्य में आने वाली नई तकनीकों को ध्यान में रखते हुए पॉलिटेक्निक और आईटीआई संस्थान में न्यू एज कोर्स तैयार करने के लिए कहा। इन कोर्सों में ड्रोन टेक्नोलॉजी को बहुत महत्व दिया है। इनके लिए प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा अमृत अभिजात ने 10 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया। इस फोर्स में अभी 10 लोग और जोड़े जाएंगे, जिसमें पांच पांच सदस्य उद्योगों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों के होंगे। इस टास्क फोर्स के अध्यक्ष प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग होंगे।

पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा...
प्रमुख सचिव ने पत्र जारी करते हुए कहा कि अब भारत को आत्मनिर्भर बनाना। भारतीय कंपनियों को विश्व में अपने उत्पादों के साथ इंटरनेशनल मार्केट में अपनी पकड़ बनाएंगी। ऐसे में उनको प्रशिक्षित स्टाफ की भी आवश्यकता होगी। इसके लिए पॉलिटेक्निक और आईटीआई में न्यू एज कोर्स संचालित किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए अपग्रेडेशन और उपस्किलिंग ऑफ टेक्निकल एजुकेशन विषय पर उन्नयन समिति का गठन किया गया है। समिति के सदस्य आपस में मंथन करके, इंडस्ट्री विजिट और विशेषज्ञों से बातचीत करके न्यू एज कोर्स का प्रस्ताव बनाकर देेंगे। साथ ही उन्नयन समिति की रिपोर्ट टास्क फोर्स को सौंपी जाएगी, जिसके बाद फोर्स के सदस्य नए कोर्सों के पाठ्यक्रम और संचालन के काम को पूरा कराएगी। इसके साथ ही संस्थानों में नए कोर्सों के संचालन के लिए आवश्यक उपकरणों और प्रशिक्षकों की उपलब्धता के लिए कार्यवाही करेगी।

 
 

 

 

Recommended

Follow Us