48 घंटे में अवैध टैक्सी स्टैंड हटाने का आदेश दिया योगी सरकार ने

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 20-05-2022 IST
48 घंटे में अवैध टैक्सी स्टैंड हटाने का आदेश दिया योगी सरकार ने

 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने 48 घंटे में अवैध टैक्सी स्टैंड हटाने का आदेश दिया है, लेकिन गाजियाबाद में जिम्मेदार ही अवैध टैक्सी स्टैंड बनवा रहे हैं। आटो व टैक्सी चालकों के साथ पुलिस, प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी भी गुनहगार हैं, क्योंकि यहां हर तिराहे व चौराहे पर अवैध स्टैंड सड़कों पर बने हुए हैं। इस कारण न सिर्फ वाहनों की रफ्तार रुकती है, बल्कि आए दिन हादसे भी होते हैं।

गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने आटो के 31 रूट तय किए थे, जिनके हिसाब से लोनी समेत पूरे शहर में करीब 60 स्टैंड ही होने चाहिए। शहर में हजारों की संख्या में अवैध स्टैंड संचालित होते हैं।

स्टैंड माफिया बेचते हैं सड़क

 

ट्रैफिक पुलिस ने हाल में ही आटो का रूट प्लान बनाया है। इससे पहले जिले में नगर निगम या नगर पालिकाओं की ओर से कोई स्टैंड नहीं बनाया गया था। सभी स्टैंड अवैध रूप से माफिया चला रहे हैं, जो हर आटो से 10-20 रुपये प्रतिदिन या 500 रुपये प्रतिमाह वसूलते हैं। सफेदपोशों के संरक्षण में आटो माफिया खुलेआम सड़क बेचते हैं और आटो चालकों को रशीद भी देते हैं। बावजूद इसके पुलिस, नगर निगम या प्रशासनिक अधिकारी इन पर सख्ती नहीं करते।

डीएम-एसएसपी आफिस के बाहर बने स्टैंड

माफिया ने डीएम व एसएसपी कार्यालय को भी नहीं छोड़ा। एसएसपी कार्यालय के बाहर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, जो यहां आने वाले फरियादियों को सड़क किनारे वाहन नहीं रोकने देते। इन पुलिसकर्मियों के सामने ही अवैध स्टैंड बनाकर आटो व ई-रिक्शा वाले खुलेआम सड़क पर कब्जा किए खड़े रहते हैं। इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता।

 

आधे से अधिक हिस्से पर कब्जा

शहर में हजारों स्थान पर अवैध स्टैंड हैं। मुख्य स्थानों की बात करें तो पुराना बस अड्डा पर चारों मार्ग पर स्टैंड हैं। सिर्फ हापुड़ चुंगी की जाने वाले मार्ग का स्टैंड व्यवस्थित है। बाकी तीनों दिशाओं की ओर जाने वाले मार्गों के आधे से अधिक हिस्से पर आटो व ईरिक्शा चालकों का कब्जा रहता है। यू-टर्न के बावजूद जाम लगता है। यहां दो स्थान पर पूरे दिन पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन आटो व ई-रिक्शा चालक बेलगाम हैं। इसी तरह अवैध स्टैंडों ने तुराबनगर मार्केट, चौधरी मोड़, भाटिया मोड़, घंटाघर, हापुड़ मोड़, हापुड़ चुंगी, मेरठ तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन समेत पूरे शहर की दुर्गति की गई है।

ट्रांसहिंडन के लोग भी परेशान

कौशांबी मेट्रो स्टेशन, वैशाली मेट्रो स्टेशन, मोहन नगर व‌र्ल्ड स्क्वायर स्कूल, मंगल चौक, आदित्य माल के पास, राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन, श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन, साहिबाबाद सब्जी मंडी, वसुंधरा अटल चौक आदि स्थानों पर बस, आटो सहित अन्य वाहन अवैध रूप से खड़े होते हैं। इससे आम वाहन चालक रोज परेशान होते हैं।

मोदीनगर में भी बुरा हाल

शहर में एक भी स्थान स्टैंड के लिए चिह्नित नहीं है। इस कारण शहर भर में अवैध स्टैंड बने हुए हैं। आटो चालक कहीं पर अपने वाहन को खड़ा कर उसमें सवारी बैठाने लगते हैं, जिससे हादसे बढते हैं और जाम भी लगता है। गो¨वदपुरी सारा रोड, तहसील के सामने, अग्रसेन पार्क के सामने, राज चौपला, निवाड़ी, गुरुद्वारा रोड, रेलवे रोड, सीकरी खुर्द गेट, सुमन सिनेमा, निवाड़ी रोड चौकी, मोदीपोन चौकी के सामने बने अवैध टैक्सी व आटो स्टैंड परेशानी का सबब बन रहे हैं। अधिकारी देखकर भी अनदेखा कर देते हैं।

Recommended

Follow Us