गाजियाबाद-दिल्‍ली एलिवेटेड रोड पर जाने वाले वाहन चालकों के लिए GDA शुरू करेगी नयी प्रक्रिया

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 22-05-2022 IST
 गाजियाबाद-दिल्‍ली एलिवेटेड रोड पर जाने वाले वाहन चालकों के लिए GDA शुरू करेगी नयी प्रक्रिया

 गाजियाबाद. अगर गाजियाबाद-दिल्‍ली एलिवेटेड रोड (elevated road) पर टोल (toll) लगता है तो रोजाना आने वाले हजारों वाहन चालकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. वाहन चालकों को इसका दूसरा विकल्‍प मिल जाएगा. हालांकि यह एलिवेटेड रोड नहीं है, लेकिन इस रोड पर सभी कट बंद कर ऐसा बनाया जा रहा है, जिससे लोग बगैर रुके हापुड़ चुंगी त‍क आ सकते हैं और यहां से न्‍यू लिंक रोड होते हुए एनएच9 जा सकेंगे. इसकी अगले माह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) मेरठ रोड पर वाहनों को रफ्तार देने के लिए राजनगर एक्‍सटेंशन से हापुड़ चुंगी तक 10 कट बंद करने जा रहा है. इसके साथ ही चार नए यू टर्न दोनों ओर से बनाए जा रहा हैं. गाजियाबाद यातायात पुलिस की मदद से तैयार किए गए इस प्रोजेक्ट पर जीडीए 3.25 करोड़ रुपये खर्च करेगा. बजट आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जीडीए अधिकारियों के अनुससार जून के आखिर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जुलाई में काम शुरु होगा और अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा.

सर्वे के बाद शुरू हो रहा है काम

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने इस पर सर्वे कराया. इसके बाद जीडीए को सुझाव दिया कि कट बंद करके यू-टर्न बनाए जाएं, जिससे जाम से राहत मिलेगी. प्राधिकरण ने सर्वे रिपोर्ट के अध्ययन के बाद बजट फाइनल कर दिया. इस प्रोजेक्ट में डिवाइडरों की ऊंचाई बढ़ाना भी शामिल है.

ये कट होंगे बंद

.एएलटी सेंटर के सामने दो

.एएलटी सेंटर में एसबीआई एटीएम के सामने

.संजयनगर में भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप के सामने

.संजयनगर में यशोदा अस्पताल के सामने

.संजयनगर में फॉर्च्यून होटल के सामने

.राजनगर एक्सटेंशन में हिमालय सिटी सेंटर के सामने

.राजनगर एक्सटेंशन में अजनारा सोसायटी के सामने

Recommended

Follow Us