शूटर स्वप्निल ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया

RP, खेल, NewsAbhiAbhiUpdated 03-06-2022 IST
शूटर स्वप्निल ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया

 भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने अजरबेजान के बाकू में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप की पुरुष वर्ग की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (थ्रीपी) स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया. उन्होंने गुरुवार को इस तरह देश को इस प्रतियोगिता में दूसरा पदक दिलाया. 26 साल के स्वप्निल को रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता यूक्रेन के सेरही कुलिश से स्वर्ण पदक के मैच में 10-16 से हार मिली. यह स्वप्निल का पहला व्यक्तिगत आईएसएसएफ विश्व कप चरण पदक है.

भारत की 12 सदस्यीय राइफल टीम ने 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीत लिया है. इससे पदक तालिका में टीम अब 5वें स्थान पर पहुंच गई है. स्वप्निल ने प्रतियोगिता में विश्व स्तरीय निशानेबाजों के बीच 2 दिन काफी अच्छा प्रदर्शन किया. वह गुरुवार को शीर्ष आठ रैंकिंग राउंड में पहले कुलिश के बाद दूसरे स्थान पर रहे.

स्वप्निल इसके बाद स्वर्ण पदक की भिड़ंत में यूक्रेन के इस चैंपियन से हार गए. कुलिश ने रैंकिंग राउंड में 411 अंक का स्कोर बनाया था लेकिन स्वप्निल ने 409.1 अंक हासिल किए. फिनलैंड के एलेक्सी ने 407.8 अंक से कांस्य पदक जीता.

Also Read: French open 2022: रोहन बोपन्ना फ्रेंच ओपन से बाहर हो गए

 

 

Recommended

Follow Us