वृद्धजनों के विधिक अधिकारों को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित

देश , NewsAbhiAbhiUpdated 02.08.25 IST
 वृद्धजनों के विधिक अधिकारों को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित
टोंक। रालसा के एक्शन प्लान की अनुपालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक द्वारा वृद्धजनों के विधिक अधिकारों एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
 
कार्यक्रम में विधिक जागरूकता दल के सदस्य एवं सहायक विधिक सेवा प्रतिरक्षा अधिवक्ता बेणीप्रसाद गुर्जर एवं पीएलवी चन्द्रकला शर्मा ने उपस्थित वृद्धजनों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा योजना 2016 की जानकारी दी। साथ ही वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के तहत मिलने वाले अधिकारों के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
इसके अतिरिक्त घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005, जिसके अंतर्गत घर के भीतर होने वाली मानसिक या शारीरिक प्रताडऩा से वृद्धजनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। कार्यक्रम के अंत में समस्त वृद्धजनों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक कार्यालय में संपर्क करने अथवा नालसा हेल्पलाइन 15100 पर संपर्क करने हेतु प्रेरित किया।

Recommended

Follow Us