टोंक। शहर के अन्नपूर्णा डूंगरी इलाके में बमोर रोड स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर साहू समाज में आयोजित दिव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में बाल व्यास अवनी किशोरी ने प्रवचन करते हुए कहा कि मनुष्य का ही पुण्य व पाप कर्मों का कारण बनता है, मन ही व्यक्ति को पापाचरण के प्रति सहज ही प्रवृत्त करता है ओर धर्म से विमुख करता है अत: मन पर नियंत्रण रखकर ही व्यक्ति धर्म कार्यों में प्रवृत्त हो सकता है।