भारत ने गाजा में फंसे लोगों की मदद के लिए सामग्री भेजी

RP, देश-विदेश, NewsAbhiAbhiUpdated 19-11-2023 IST
भारत ने गाजा में फंसे लोगों की मदद के लिए सामग्री भेजी
नई दिल्ली । भारतीय वायु सेना का सी-17 परिवहन विमान गाजा में छिड़े इजराइल-हमास युद्ध में फंसे नागरिकों की मदद के लिए 32 टन सहायता सामग्री लेकर आज (रविवार) मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। भारत ने कहा है कि वह फिलिस्तीन के नागरिकों को लिए मानवीय सहायता प्रदान करता रहेगा।
 
विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक्स पर यह सूचना साझा करते हुए कहा है कि हम फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे। भारत के इन्हीं प्रयासों के तहत भारतीय वायु सेना का सी-17 विमान 32 टन राहत सामग्री लेकर रवाना हुआ है। इससे पहले भी भारत ने गाजा में फंसे लोगों की मदद के लिए 22 अक्टूबर को वायु सेना के विमान से राहत सामग्री भेजी थी। भारत का यह विमान मिस्र के एल अरिश हवाई अड्डे पर उतरेगा और सम्बंधित अधिकारियों को राहत सामग्री सौंपी जाएगी।

Recommended

Follow Us