बिजली का बिल है बकाया तो इस स्कीम के तहत आसान किस्तों में करें जमा

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 27-04-2022 IST
बिजली का बिल है बकाया तो इस स्कीम के तहत आसान किस्तों में करें जमा

 मेरठ:-पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ Meerut से संबंधित उपभोक्ता किसी कारण वंश अगर बिजली का बकाया जमा नहीं करा पाए हैं.तो ऐसे उपभोक्ताओं को अब बकाया जमा करने के लिए बिजली विभाग द्वारा आसान स्कीम उपलब्ध कराई जा रही है.जिसके माध्यम से वह घर बैठे किस्तों में अपना बकाया जमा करा सकते हैं.जी हां आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसा हो सकता है.क्योंकि बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को किस्तों पर बिल जमा कराने की अनुमति के लिए काफी चक्कर काटने पड़ते हैं.उसके बावजूद भी बिल जमा नहीं हो पाता है.दरअसल बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपए बकाया है.उसी बकाए को वसूलने के लिए विभाग द्वारा स्कीम लागू की गई है.ताकि उपभोक्ता किस्तों में बकाया जमा करा सकें.

ऑनलाइन होगी सभी प्रक्रिया
जिस प्रकार अभी ऑनलाइन माध्यम से उपभोक्ता घर बैठे अपना बिजली का बिल जमा करा देते हैं.उसी प्रकार upenergy.in पर जाकर अपना बकाया बिजली का बिल ऑनलाइन माध्यम से किस्तों पर जमा करा सकते हैं.सबसे खास बात यह है कि प्रतिमाह इस पेमेंट को जमा कराने के लिए किसी भी प्रकार की लिमिट नहीं रखी गयी है.उपभोक्ता जितना भी पैसा चाहे वह जमा कर सकते हैं.यह स्कीम 22 जून तक लागू रहेगी.क्योंकि 22 मार्च से इस स्कीम को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.बताते चलें कि अभी तक बिजली विभाग से संबंधित बकाया जमा करने के लिए एक मुश्त योजना के अंतर्गत उपभोक्ता बिजली का बिल जमा करा पाते थे.अधिक बकाया होने पर विभाग द्वारा कनेक्शन भी काट दिया जाता था.विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अगर यह स्कीम सफल होती है तो इसे आगे बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा.

Recommended

Follow Us