सोने व चांदी दोनों के ही रेट में वृद्धि देखने को मिली

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 21-05-2023 IST
सोने व चांदी दोनों के ही रेट में वृद्धि देखने को मिली

 मेरठ.अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुए बदलाव से सोने व चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे उपभोक्ताओं को करारा झटका लगा है. सोने व चांदी दोनों के ही रेट में वृद्धि देखने को मिली है. जहां सोना ₹100 की वृद्धि के साथ ₹61,800 प्रति 24 कैरेट 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं चांदी ₹450 की वृद्धि के साथ ₹73,350 रेट पहुंच गई है. शनिवार की बात की जाए तो सोने में जहां ₹100 की कमी के साथ 61,700 रुपए 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था. वहीं चांदी में ₹750 का उछाल देखा गया तो चांदी ₹72,900 प्रति किलो पहुंच गई थी.

 

ऐसे में अगर आप मेरठ सर्राफा बाजार से खरीदारी करने जा रहे हैं. तो अन्य कैरेट के दाम जानना आपके लिए आवश्यक है. आभूषणों में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले 22 कैरेट सोने की रेट की बात की जाए. तो अब मेरठ शहर में 56,650 रुपये, 18 कैरेट के लिए 46,350 और 14 कैरेट के लिए ₹36,050 प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे.

चांदी के रेट में वृद्धि हो रही
बताते चलें कि सर्राफा बाजार की अगर बात की जाए तो सबसे ज्यादा चांदी की चमक बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को मेरठ में चांदी के रेट ₹72,150 थे. लेकिन शनिवार को ₹750 की वृद्धि देखी गई. जिसके बाद चांदी 72,900 रुपये प्रति किलो के रेट पर पहुंच गई. इसी तरीके से रविवार की बात की जाए 450 और वृद्धि के साथ ₹73,350 प्रति किलो के हिसाब से पहुंच गई है. वही सर्राफा व्यापारी आकाश का कहना है कि जिस तरीके से चांदी के रेट में वृद्धि हो रही है. आने वाले कुछ ही समय में चांदी ₹75000 पार भी जा सकती है. ऐसे में जो भी उपभोक्ता आभूषण की खरीदारी करना चाहते हैं वह अभी खरीद लें.

 
 

Recommended

Follow Us