अवैध रूप से लिंग परीक्षण करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

राष्ट्रीय पहल , क्राइम, NewsAbhiAbhiUpdated 18-11-2023 IST
 अवैध रूप से लिंग परीक्षण करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

 अल्ट्रासाऊण्ड मशीन, 49500 रूपये, 02 मोबाईल, 01 आईपैड व अल्ट्रासाऊण्ड जैल

 
सहारनपुर। थाना सदर बाजार, सहारनपुर पुलिस एवं पीसीपीएनडीटी की संयुक्त टीम ने फर्जी तरीके से बिना लाइसेंस अल्ट्रासाऊण्ड व लिंग परीक्षण करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अल्ट्रासाऊण्ड मशीन, 49500 रूपये, 02 मोबाईल, 01 आईपैड व अल्ट्रासाऊण्ड जैल व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस लाइन के सभागार मंे पत्रकारांे के समक्ष घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.विपिन ताडा के निर्देश पर थाना सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक प्रवेश सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस व पीसीपीएनडीटी की संयुक्त टीम ने 16 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर पंजाबी बाग स्थित मकान में अवैध रूप से लिंग परीक्षण करते हुए 02 अभियुक्तों सचिन पुत्र ऊधम सिंह निवासी ग्राम जुखेडी थाना गंगोह व रोकी पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम जैहरा थाना गंगोह को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से एक वायरलेस अल्ट्रासाउण्ड मशीन तथा एक आईपैड एप्पल कम्पनी तथा हरा ढक्कन लगी एक शीशी में अल्ट्रासाउण्ड जैल व दूसरी छोटी शीशी में अल्ट्रासाउण्ड जैल व दो मोबाईल फोन, 49500 रूपये बरामद हुए। इस सम्बन्ध मे थाना सदर बाजार पर गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीकी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हमारा एक अन्य साथी जो अलग-अलग अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरांे पर अपनी जांच कराने गर्भवती महिलायें जाती है, उसकी जानकारी देता है। हम तीनो मिलकर इस वायरलैस अल्ट्रासाउण्ड मशीन व आईपैड का प्रयोग कर गर्भवती महिलाओं का भू्रण परीक्षण कर पेट में लड़का है या लड़की की जाँच कर बताते है तथा एक जाँच के आठ से दस हजार रूपये लेते है। पुलिस ने इनसे इनके अल्ट्रसाउण्ड करने के डिप्लोमा व डिग्री के बारे में पूछा, तो कोई भी डिग्री डिप्लोमा नहीं दिखा सके। अभियुक्त सचिन पूर्व में भी लिंग परीक्षण के अपराध मे थाना लाडवा जनपद कुरुक्षेत्र हरियाणा से जेल जा चुका है। अभियुक्तांे को गिरफ्तार करने वाली टीम में डीप्टी सीएमओ डॉ.कुणाल जैन, नोडल पीसीएनडीटी डॉ. ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक धीरज सिंह, कांस्टेबल विमल, नवीत, महिला कांस्टेबल मिनाक्षी व सुमित कुमार समेत, डॉ.गजेन्द्र रेडियोलोजिस्ट, डाटा आपरेटर श्रीमती आशा, पटल सहायक नदीम अखलाक शामिल रहे।
 

Recommended

Follow Us